श्रीगंगानगर : CMHO के संक्रमित होने के बाद चिकित्साकर्मियों की बढ़ी चिंता, सामने आए 28 नए मामले

By: Ankur Tue, 20 Apr 2021 11:09:39

श्रीगंगानगर : CMHO के संक्रमित होने के बाद चिकित्साकर्मियों की बढ़ी चिंता, सामने आए 28 नए मामले

कोरोना अपना असर दिखा रहा हैं और आंकड़ों में लगातार इजाफा ही देखने को मिल रहा हैं। लेकिन आज मंगलवार को श्रीगंगानगर में 28 मामले सामने आए हैं जो राहत दिलाने वाले हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों से औसतन प्रतिदिन 95 रोगी सामने आए हैं। सोलह अप्रैल को जहां 79 कोरोना रोगी सामने आए वहीं सत्रह अप्रैल को 76 नए रोगी मिले। अठारह अप्रैल को 150, उन्नीस अप्रैल को 142 तथा बीस अप्रैल को 28 रोगी सामने आए। इस प्रकार पिछले पांच दिन में ही 475 रोगी सामने आ चुके हैं।

वहीं जिले में चिकित्सा विभाग के मुखिया सीएमएचओ डॉ.गिरधारीलाल मेहरड़ा भी सोमवार देर रात मिली रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए। उनके संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को उनके संपर्क में आए कई लोगों ने सैंपल दिए। सीएमएचओ डॉ.मेहरड़ा कोरोना वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। इसके बावजूद सोमवार रात को मिली रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए। उनके संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोग भी सतर्क हो गए हैं।

राजस्थान में हर सातवां सैंपल संक्रमित, 64 लोगों की मौत और 12,201 नए मामले

कोरोना हर दिन अपने रिकॉर्ड बना रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बेतहाशा बढ़ता ही जा रहा हैं। राजस्थान में हर सातवां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा हैं जो उसकी भयावहता को दर्शाता हैं। बात करें बीते 24 घंटों के मामले की तो रिकॉर्ड 12,201 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की जान चली गई। जयपुर, जोधपुर कोटा में आज भी एक हजार से ऊपर केस मिले हैं। राज्य में पहली बार 85,843 सैंपल की एक दिन में जांच की गई। यह अब तक लिए गए एक दिन के सैंपल में सबसे ज्यादा है। इन सभी सैंपल में हर 7वां जांच में पॉजिटिव निकला है। इसी कारण राज्य में आज संक्रमण की दर 14.21% दर्ज की गई।

ये भी पढ़े :

# दौसा : नहीं दिख रहा कर्फ्यू का असर, नियमों को लेकर लोग बेपरवाह, आज आए 274 कोरोना पॉजिटिव केस

# बाड़मेर : संक्रमित पिता का बेटा आया कोरोना पॉजिटिव तो घर में ही फांसी लगा की आत्महत्या

# राजधानी जयपुर में बनने जा रहा 500 बेड का कोविड केयर सेंटर, रह सकेंगे बिना होम आइसोलेशन वाले मरीज

# नागौर में 11778 पर पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा, आज मिले 185 नए पॉजिटिव, 1 की मौत

# उदयपुर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, आज आए 932 नए पॉजिटिव, खाली बचे हैं सिर्फ 2 वेंटिलेटर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com